रायपुर। चौंकिये नहीं...बात है छत्तीसगढ़ी फिल्म के किरदार अभिनेत्री लता राही की। अभिनेत्री लता राही ने साई कृष्णा प्रोडक्शन में प्रारम्भ हुई फिल्म बाजीगर के शूटिंग की । फिल्म में बिलासपुर निवासी अभिनेत्री लता राही टीचर के कैरेक्टर में रोल प्ले कर रही है। जैसे जैसे कहानी के नाटकीय घटनाक्रम के उतार चडाव में लता टीचर से प्रमोट होकर प्रिंसिपल बन जाती है। उसी स्कूल में वह बच्चो को पढ़ाती हुई नजर आएगी।
निर्माता उदय कृष्ण के निर्देशन में बन रही फिल्म बाज़ीगर में मेन किरदार में मन कुरैशी और अनिकृति चौहान की फेमस जोड़ी नजर आएगी। दर्शको को फिर से पुन: इनकी जुगलबंदी देखने को मिलेगी। लता राही ने अपने फिल्मी कॅरियर में अलबम के अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल, लव स्टोरी, हंस झन पगली फंस जाबे, बइहा दीवाना, नोनी में अपने अभिनय छमता को लोहा मनवा चुकी है। अपकमिंग फिल्मो में कुरुछेत्र रोमोयो राजा, सिंदूर, देख झन फंस जाबे में बेहतरीन भूमिकाओं में नजर आएंगी।