बालोद। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बालोद जिले का आकस्मिक दौरा
किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाते हुए
बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दौरे के दौरान अनुपस्थित पाए गए जिला कार्यक्रम
अधिकारी किशन टंडन को तत्काल निलंबित करने के निर्देश जारी किया है।
निरीक्षण
के दौरान पाररास आंगनबाड़ी केंद्र में कई अनियमितताएं सामने आईं। बच्चों की फर्जी
उपस्थिति दर्ज करना, गलत फोटो अपलोड करना, रेडी-टू-ईट स्टॉक में गड़बड़ी,
फर्जी एंट्री और भ्रामक जानकारियों को लेकर मंत्री राजवाड़े ने
नाराज़गी जताई। इन लापरवाहियों के आधार पर मंत्री के निर्देश पर बालोद सीडीपीओ और
संबंधित पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता को भी निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
मंत्री राजवाड़े ने लगाई थी अफसर को फटकार
मंत्री
राजवाड़े ने आकस्मिक बालोद जिले का दौरा किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला
कार्यक्रम अधिकारी नदारत दिखे। वहीं मौके पर समाज कल्याण विभाग की सचिव, महिला बाल विकास विभाग की सचिव,
संचालक सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं। जिला भाजपा संगठन ने सर्किट
हाउस में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला
कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग अधिकारी की शिकायत कर उपेक्षा किए
जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ आगबबूला हो गईं और उन्होंने
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को कड़ी फटकार लगा दी। इस दौरान उन्होंने सुधर जाने
की हिदायत भी दी।