सुकमा। सुकमा
जिले में एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने 6
जगह छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायकऔर सीपीआई
नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार और अन्य 5 तेंदूपत्ता
प्रबंधकों के घर आज तड़के टीम पहुंची है। सुकमा और कोंटा इन 2 जगहों पर कार्रवाई चल रही है।
बता दें कि प्रदेश में साय सरकार बनने
के बाद कांग्रेस शासन ने हुए कई घोटाले की जांच फाइल एसीबी और ईओडब्लू टीम को
सौंपी गई है। जिसके बाद से लगातार राज्य की जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है। इस
खबर पर लगातार अपडेट जारी
भ्रष्टाचार
बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय ने फिर दो टूक कहा है कि भाजपा सरकार की नीति भ्रष्टाचार के मामले
में जीरो टॉलरेंस की है। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर, किसी भी रूप में हो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
और भ्रष्टाचार का आरोपी चाहे कितना ही रसूखदार हो, उसे अपने
कृत्यों की सजा मिलकर रहेगी।