March 16, 2025


जेब से पैसा निकालने की बात पर युवक की पीट पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली : चिल्फी थाना गुड़ फैक्ट्री में मजदुरों द्वारा आपस में पेन्ट के जेब से पैसा निकालने की बात पर युवक की हत्या कर उत्तरप्रदेश भाग रहे आरोपियो को मुंगेली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

बता दें होली त्यौहार होने से गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले स्थानीय सभी मजदुर अपने-अपने गांव चले गये थे, 13 मार्च को चिंटू कश्यप, सोनू उर्फ जावेद, रविंन्दर कश्यप, दीपक कश्यप, सचिन कुमार कश्यप, धर्मेंदर कश्यप सभी एक ही गांव ग्राम सुरूरपुर जिला बागपात (उ0प्र0) के है जो वर्तमान मे गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी में रहकर मजदुरी का काम करते थे, 13 मार्च के रात्रि करीब 09-10 बजे सभी मिलकर गुड़ फैक्ट्री के तखत में बैठ कर शराब पी।

इसी दौरान रविन्दर कश्यप के जेब में रखे 30,000 रूपये को निकालने के लेकर विवाद हुआ रविन्दर तथा उसका भाई दीपक कश्यप दोनों एक राय होकर मृतक सोनू उर्फ जावेद एवं चिन्दु कश्यप को फैक्ट्री अंदर रखे गुड़ खोने के लोहे के खुरपा तथा बांस के डण्डों से दोनों के द्वारा लगातार मारने से सोनू उर्फ जावेद को गंभीर चोंट लगने से गुड़ फैक्ट्री के सामने मौत हो गई है तथा चिंन्टू के सिर हाथ पैर चेहरा में काफी गंभीर चोट आई है,जिसका वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामले को गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही द्वारा मौका पहुंचकर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का फोरेन्सिक टीम द्वारा बारिकी से निरीक्षण किया गया व दोनो आरोपीगण रविन्दर एवं दीपक उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त लोहे खोने का खुरपा, बांस की डण्डा जप्त कर विधिवत गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives