April 27, 2022


छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया ने की कामधेनु माता मंदिर में पूजा

गौशाला संचालकों ने राज्यपाल सुश्री उइके को गौ सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके बुधवार 27 अप्रैल 2022 को खैरागढ़ के मनोहर गौशाला पहुंची। यहां उन्होंने कामधेनु माता मंदिर में पूजा अर्चना किया। यहां राज्यपाल सुश्री उइके ने गौ माता की पूजा कर मंगल कामना की। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के संचालकों ने राज्यपाल सुश्री उइके को गौ सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां कामधेनु माता मंदिर दर्शन करने का मौका मिला। 

उन्होंने कहा कि गौमाता अपने आप में साक्षात भगवान का अवतार है, ये मेरा गाय के प्रति लगाव एवं प्रेम है और मैं अपने घर में कई गायों का पालन कर रही हूं । उन्होंने कहा कि गौ माता के पुण्य प्रताप का लाभ जिंदगी में मिला है जिसके प्रतिफल से मैं आज लाखों-करोड़ों लोगों की सेवा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य काम नहीं हो सकता। इस अवसर पर गौसेवा के संचालक श्री पद्म डाकलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives