March 25, 2025


25 लाख के इनामी नक्सली सहित 3 ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लाल आतंक पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है. वहीं आज एक बार फिर दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 नक्सली मारे गए. सभी के शव को बरामद कर किया गया है.

25 लाख के इनामी नक्सली समेत 3 ढेर

दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना गीदम के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा डीआरजी एंड बस्तर फाइटर की टीम निकली थी. जिसके बाद सुबह 8 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में 25 लाख ईनामी माओवादी डी केएसजेडसीएम सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत 3 नक्सली मारे गए.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री & दैनिक उपयोग की वस्तुओं को भी मौके से बरामद किया गया.

सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को दी बधाई

सीएम ने X में पोस्ट करते हुए लिखा कि नक्सलवाद पर करारा प्रहारदंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर को ढेर किया है। यह हमारी डबल इंजन की सरकार और सुरक्षाबलों की बहादुरी का परिणाम है कि वर्ष 2025 में ही बस्तर रेंज में हुए विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 100 नक्सली मारे गए हैं.

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives