November 20, 2023


बेटी को मिस इंडिया नहीं बल्कि IAS बनाना चाहते थे सुष्मिता सेन के पिता, बोलीं- बेहद नाराज हुए थे

मुंबई : सुष्मिता सेन अपनी क्राइम ड्रामा सीरीज 'आर्या 3' को लेकर चर्चा में हैं। आज अभिनेत्री की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। वहीं, अब सीरीज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह शोबिज में आए। वे चाहते थे कि सुष्मिता आईएएस अधिकारी बनें।

पिता के साथ गुजारे पलों को किया याद

सुष्मिता सेन ने इतिहास रचा, जब वे साल 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। सुष्मिता ने हमेशा इस बारे में बात की है कि उनके परिवार ने इस सफर में अभिनेत्री को कितना सपोर्ट किया था। अब हाल ही में एक साक्षात्कार में सुष्मिता ने बताया कि उनके पिता ने उनसे बात नहीं की थी, जब उन्हें पता चला कि सुष्मिता मिस इंडिया में भाग लेंगी।

सुष्मिता को आईएएस अधिकारी बनाना चाहते थे उनके पिता

सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में कहा,“मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक आईएएस अधिकारी बनूं। इसलिए मैं भी यही सोचकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन जब मेरे पिता पर यह बम गिराया गया कि मैं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हूं, तो मेरे पिता ने मुझसे कई दिनों तक बात नहीं की थी और उस वक्त वे बहुत नाराज भी हुए थे।"

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी न करने पर भी थे खफा

सुष्मिता ने कहा कि जब उन्होंने प्रतियोगिता की दुनिया में कदम रखा तो उनके पिता काफी चिंतित थे क्योंकि उन्होंने उस समय अपनी स्नातक की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी। उन्होंने याद करते हुए कहा,"मैं कभी कॉलेज नहीं गई और मेरी ग्रेजुएशन भी नहीं हुई थी। यह मेरे पिता के लिए एक बड़ी समस्या थी क्योंकि वे हमेशा कहते थे, 'बेटा, कुछ भी करो, बस एक डिग्री ले लो'।" अपने पिता के साथ बिताए गए भावनात्मक पल को याद करते हुए सुष्मिता ने बताया कि वह इस बात से बहुत खुश नहीं थे कि वह मंच पर स्विमसूट पहनेंगी। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives