उत्तर
प्रदेश : प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है।
वोटों की गिनती 75 जिलों के 81 केंद्रों
पर की जा रही है। पिछले दो चुनावों में यहां की जनता ने भाजपा का साथ दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में देखना
होगा कि जनता किसके साथ देती है। उत्तर प्रदेश में मतगणना शुरू होने के साथ ही
सबसे पहले पोस्ट बैलेट से गणना शुरू हुई। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से गणना शुरू
हुई। एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को लाभ होने की संभावना जताए
जाने के बाद विपक्षी दलों सपा-कांग्रेस ने मतगणना के लिए कमर कस ली है। विपक्षी
दलों द्वारा एग्जिट पोल को नकार देने के बाद भाजपा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा वर्ष 2019 का इतिहास
दोहराएगी या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन बाजी मारेगी।
इन सीटों पर रहेगी नजर
वाराणसी, रायबरेली, अमेठी,
मैनपुरी, रामपुर, मुजफ्फरनगर,
सहारनपुर, कैराना, मुरादाबाद,
नगीना, आजमगढ़, गाजीपुर,
घोसी, बलिया, फतेहपुर
सीकरी, फिरोजाबाद, राबर्ट्सगंज,
बांसगांव, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती,
कैसरगंज, कौशांबी, प्रतापगढ़,
मेरठ, अलीगढ़, एटा,
आंवला, बदायूं, धौरहरा,
खीरी, इटावा, फर्रुखाबाद।
इनमें से कुछ सीटों वाराणसी, रायबरेली, मैनपुरी, अमेठी आदि पर वीआईपी होने के कारण और अन्य
सीटों के नतीजे पर रोचक चुनावी मुकाबले के चलते सबकी निगाहें टिकी हैं।
अयोध्या के फैजाबाद सीट पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 3358 वोट से आगे
-अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले आगे
-रामपुर लोकसभा सीट पर जीत के करीब सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी
-मेरठ में बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर, अवधेश
प्रसाद आगे
-पीएम मोदी वाराणसी से 1,21,161 वोटों के अंतर
से आगे
-इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे
-यूपी में कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है। राहुल गांधी
की सीट लगभग पक्की हो चुकी है।
-अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- UP की 17 सीटों पर हो रही धीमी काउंटिंग, इंडी गठबंधन की बढ़त बरकार
-सहारनपुर से कांग्रेस 22 हजार वोटों से आगे
-मैनपुरी से सपा 35 हजार वोटों से आगे
-वाराणसी से पीएम मोदी आगे, मिर्जापुर से
अनुप्रिया पीछे, गाजीपुर से अफजाल आगे
-बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पीछे, सपा आगे
-फूलपुर सीट पर कांटे की टक्कर, बीजेपी 228
वोटों से आगे
-मैनपुरी सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 66,081 वोटों से आगे
-मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल 571 वोटों
के अंतर से आगे
-गाजीपुर में सपा के अफजाल अंसारी आगे
-धौरहरा से बीजेपी की रेखा वर्मा आगे
-खीरी से सपा के उत्कर्ष वर्मा आगे
-खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय टेनी पीछे चल रहे हैं
-पीलीभीत में बीजेपी के मंत्री जितिन प्रसाद पीछे
-सपा के भगवत शरण गंगवार आगे निकले
-नगीना से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आगे
-मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल सपा की सुनीत वर्मा से आगे निकले
-कैराना में इकरा हसन आगे
-सहारनपुर में इमरान मसूद आगे
- आजमगढ़ लोकसभा सीट पर धर्मेंद्र यादव आगे
-यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे
हैं।
- गाजियाबाद में बीजेपी के अतुल गर्ग आगे
- उन्नाव से साक्षी महाराज आगे
उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं।
- कानपुर से रमेश अवस्थी आगे
कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश अवस्थी आगे चल रहे हैं। उनका
मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा से है।
- कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव आगे
अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट पर आगे चल रहे हैं।
-पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
यूपी लोकसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू होने में करीब एक घंटे का समय
है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलेट की
गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीनें खुलेंगी।
मतगणना
प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 179 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। सभी मतगणना
स्थलों पर केंद्रीय सशस्त्र बलों द्वारा आंतरिक घेरे के साथ तीन-स्तरीय सुरक्षा के
इंतजाम हैं। सभी जिलों में धारा 144 लागू है और अनावश्यक
भीड़ लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला
जाएगा। देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे सामने
आ जाएंगे। इसको लेकर सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रिणवा ने बताया
कि वोटों की गिनती आगरा, मेरठ, आज़मगढ़,
देवरिया, सीतापुर और कुशीनगर जिलों में दो-दो
केंद्रों पर की जा रही है। इसके अलावा 8 लोकसभा क्षेत्रों की
वोटों की गिनती तीन जिलों में, जबकि 37 लोकसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती दो जिलों में और 35 लोकसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती एक जिले में हो रही है। गाजियाबाद
लोकसभा क्षेत्र और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती अधिकतम 41
राउंड में पूरी होने की उम्मीद है।