July 07, 2024


पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को फिर झटका, कोर्ट ने 15 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नई दिल्‍ली। शराब नीति मामले में दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया औ अन्‍य आरोपियों की हिरासत 6 जलुाई तक बढ़ाई थी, जिसके बाद उन्‍हें आज कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट ने खारिज कर दी थी जमानत याचिका

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने सीबीआई और ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में जमानत मांगी थी।

सिसोदिया ने की नीति बनाने में हेरफेर

अदालत ने जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सिसोदिया ने शराब नीति को बनाते हुए उसमें हेरफेर करने की कोशिश की। उनके मंत्री रहते हुए इस नीति को बनाने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को उन्होंने नजरअंदाज किया। अदालत ने यह भी देखा कि सीबीआई मामले में सिसोदिया ने जमानत को पाने के लिए ट्रिपल टेस्ट को पास नहीं किया। उन्होंने दो फोन पेश नहीं किए, जिनका वह उपयोग किया करते थे।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives