रायपुर : पूर्व मंत्री शिव डहरिया
लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर रहते है, ये
दिन बयान बाजी भी करते रहेट है. अब उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के
मंत्रिमंडल को खटारा बस बोले दिया है, साथ ही शिक्षक भर्ती
और बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे पर भी अपनी बात रखी है|
साय मंत्रिमंडल एक खटारा बस है –
शिव डहरिया
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल एक खटारा बस कहा है. उनके सभी
मंत्री खटारा हो गए है, जैसे तैसे घसीट घसीट कर चल रही है.
एक भी मंत्री काम का नहीं है. उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे पर कहा कि
मुख्यमंत्री जी अपने निवास में जबरदस्ती ले जाकर इस्तीफा दिलवाए. बृजमोहन अग्रवाल
बहुत दुखी है|
आरंग मॉब लिंचिंग शर्मनाक घटना
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने आरंग मॉब
लिंचिंग को लेकर कहा कि यह प्रदेश के लिए सबसे शर्मनाक घटना है,
इसमें बजरंग दल और बीजेपी के नेता शामिल है. इस पर पहले एफआईआर दर्ज
तक नहीं हुई थी. कल हमारे पदाधिकारी गए हुए थे. हम चेतावनी देकर आए हैं कि इसके
दोषियों को पकड़ा जाए. आखिर बीजेपी की सरकार ऐसे लोगों को बचाना क्यों चाहती है? उन्होंने कहा कि 26 जून से शाला प्रवेश प्रारंभ
समारोह होने वाला है, लेकिन अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो
पाई है, यह छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी दुखद घटना है जो छात्रों
के शिक्षा पर प्रभाव डालेगी|
पीएम मोदी अपने पद की विश्वसनीयता खो
चुके हैं
उन्होंने कहा कि संजय राउत के बयान
पर कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पद की विश्वसनीयता खो चुके हैं,
इसलिए लोगों के इस तरह के अलग-अलग बयान आते हैं, उन्होंने कहा कि संजय राउत ने भी इसी वजह से ऐसा बयान दिया है, लोगों की निष्ठा उनके प्रति खत्म हो गई है इसलिए लोगों के मुंह से सच्चाई
निकल जाती है|