September 06, 2023


गदर 2 के सामने 'ड्रीम गर्ल 2' ने मारी दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर फायर निकली आयुष्मान की फिल्म

मुंबई : हाल ही में रक्षा-बंधन से ठीक पहले 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' के तूफान के बावजूद अपनी पकड़ मजबूत रखी है। आयुष्मान खुराना की सीक्वल फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने 12वें दिन सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' दोनों को धोबी पछाड़ दे दी है। फिल्म ने मंगलवार को सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस के रेकॉर्ड रखने वाली साइट Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को सबसे ्धिक कमाई की है। इस फिल्म ने दूसरे मंगलवार को कुल मिलाकर 3 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 91.96 करोड़ रुपये हो गई है। 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में 'ड्रीम गर्ल 2' की ऑक्यूपेंसी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 5 सितम्बर को 16.46% रहा, जबकि दोपहर के शोज़ की ऑक्यूपेंसी सबसे अधिक 21.63% रही। नाइट शोज में 15.52% ऑक्यूपेंसी रही। 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के साथ इस फिल्म को भी शाहरुख खान की 'जवान' से जबरदस्त खतरा है। हो सकता है की 'जवान' की आंधी में ये तीनों पलटन साफ हो जाए। 'ड्रीम गर्ल 2' की क्या है कहानी फिल्म में करम वीर (आयुष्मान खुराना) जगराते में परफॉर्म करता है और गर्लफ्रैंड परी (अनन्या पांडे) से शादी करना चाहता है। अब परी का पापा इसके लिए तैयार नहीं थे। वह चाहते हैं कि लड़के के पास अच्छी नौकरी हो और बैंक बैलेंस भी। बेचारा करम वीर 12वीं फेल है और फिर उसका पास अब एक ही उपाय है कि वो अपने अंदर छिपी पूजा वाली कला का रंग दिखाए और पैसे कमाए। इस बार उन्हें केवल आवाज ही नहीं बल्कि पूरा लुक ही बदलना पड़ता है। अब पैसे कमाने और अपनी प्रेमिका से शादी के चक्कर में बेचारे करम वीर को क्या-क्या करना पड़ता है पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives