August 31, 2023


'ड्रीम गर्ल 2' बनी आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, एक्टर ने फैंस को कहा शुक्रिया

मुंबई : आयुष्मान खुराना इन दिनों 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली। गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों के बीच भी आयुष्मान की फिल्म ने पहले दिन करीब 10.69 करोड़ का कारोबार किया। ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में 'ड्रीम गर्ल 2' ने एक्टर की 'बाला' फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है और उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इस पर हाल ही में आयुष्मान ने प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट साझा कहा शुक्रिया आयुष्मान 'ड्रीम गर्ल 2' को मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'मुझे मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।' आपको बता दें कि राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं। यूजर्स ने लुटाया प्यार एक्टर के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपके शानदार अभिनय से यह संभव हुआ है। अभी इससे बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रही हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप इसके हकदार हैं। बधाई आपको।' एक यूजर ने लिखा, 'आपकी प्रतिभा ने इस फिल्म को शानदार बना दिया है। आप इससे भी ज्यादा तरक्की करेंगे।' बोले- स्पेशल है यह फीलिंग बता दें कि यह फिल्म 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल है। फिल्म को लेकर हो रही तारीफ पर आयुष्मान ने हाल ही में कहा, 'लोग यह फिल्म देखने थिएटर आ रहे हैं और उन्हें फिल्म पसंद आ रही है, यह देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे अच्छा लग रहा है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आ रहा है, यह फीलिंग हमेशा स्पेशल होती है।'


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives