September 06, 2023


Dream Girl 2: आयुष्मान ने मलयालम सिनेमा में काम करने की जताई इच्छा, इस एक्टर संग साझा करना चाहते हैं स्क्रीन

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। दर्शकों को 'पूजा' की अदाएं काफी पसंद आ रही हैं। इस फिल्म से आयुष्मान ने भी सिल्वर स्क्रीन पर एक दमदार कमबैक किया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में, आयुष्मान ने मलयालम सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई है। साथ ही बताया है कि मलयालम इंडस्ट्री में उन्हें कौन सा कलाकार सबसे ज्यादा पसंद है। मलयालम सिनेमा में काम करना चाहते हैं आयुष्मान आयुष्मान खुराना साउथ सिनेमा खासकर मलयालम सिनेमा में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें लगता है कि एक अभिनेता के रूप में यह उनके मूल से अधिक जुड़ा हुआ है और उनके करीब है। एक अभिनेता होने के नाते आयुष्मान बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी अपने अभिनय का दमखम दिखाना चाहते हैं। आयुष्मान को लगता है कि एक कलाकार होने के नाते उन्हें हर तरह की भूमिका को करना चाहिए। अभिनेता ने पसंदीदा कलाकार का किया खुलासा आयुष्मान ने बताया कि वह साउथ सिनेमा खासकर मलयालम सिनेमा में काम करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि मलयालम सिनेमा काफी सरल और उनके परिवेश के बेहद करीब है और यह उनकी जड़ों से जुड़ा हुआ है। साथ ही अभिनेता ने कहा कि वह फहद फासिल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और अगर उन्हें मौका मिले तो वह भविष्य में उनके साथ काम करना पसंद करेंगे क्योंकि वह हिंदी सिनेमा में उनके काम से मेल खाते हैं। हालांकि, आयुष्मान की यह इच्छा बहुत पुरानी थी, जो उन्होंने अभी जाहिर की है। दर्शकों को पसंद आ रही है ड्रीम गर्ल 2 बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, असरानी, विजय राज और मनोज जोशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives