जांजगीर चाम्पा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी
कर देशभर में चर्चा में आए छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने एक अब
मोदी को डिफाल्टर कहा है।
उल्लेखनीय
है कि, पिछले
सप्ताह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर संसद में लाठी से फोड़ सकने वाला
सांसद चुनने की सलाह लोगों को दी थी। इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस
के बीच जमकर सियासत हुई और आखिरकार महंत को अपने बचाव में बयान जारी करना पड़ा।
लेकिन इसके बाद भी आज सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है।
चरण दास
महंत ने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की
बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो। और ऐसे
लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता डिफॉल्टर मानती है। इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात
नहीं करते।
छत्तीसगढ़
में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पिछले मंगलवार को राजनांदगांव में कई विवादित
बयान दिए। नामांकन के बाद सभा को संबोधित करते हुए श्री महंत ने कांग्रेस छोड़कर
जाने वाले नेताओं के लिए कहा कि, ऐसे लोगों को जूते मारना चाहिए, जिन्होंने
कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ दिया। उन्हें कभी भी पार्टी में वापस नहीं लेना
चाहिए।
पीएम मोदी का सर फोड़ने की कही बात
चरणदास
महंत ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने
कहा, नरेंद्र
मोदी के खिलाफ उठाने पकड़ने वाला आदमी चाहिए। नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी
चाहिए और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो
सकते हैं। इन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए।
जिंदल पर भी भद्दी टिप्पणी
चरणदास
महंत ने उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर भी अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि, जिंदल ने रायगढ़ क्षेत्र को बर्बाद कर
दिया है। छत्तीसगढ़ की ऐसी-तैसी कर दिया, ऐसे लोगों को जूता
से मारना चाहिए। भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है।