February 22, 2024


विक्रांत मैसी ने 6 साल पुराने ट्वीट पर मांगी माफी, भगवान राम-सीता के कार्टून से उन्नाव केस पर जताया था गुस्सा

मुंबई : '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी ने साल 2018 में एक ट्वीट किया था, जिस पर उन्होंने 6 साल बाद माफी मांगी है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ जो गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी, उस पर एक्टर ने गुस्सा जाहिर किया था और एक कार्टून शेयर किया था। जिसके लिए अब उन्होंने कहा कि उनका इरादा कभी भी हिंदू समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था।

दरअसल, 2018 में, विक्रांत मैसी ने एक एडिटोरिलल कार्टून शेयर किया था, जिसमें देवी सीता को भगवान राम से कहते हुए दिखाया गया था, 'मुझे बहुत खुशी है कि मेरा अपहरण रावण ने किया था, आपके भक्तों ने नहीं!' साथ ही कैप्शन में लिखा था, 'आधे पके आलू और आधे पके हुए राष्ट्रवादी से केवल पेट में दर्द ही होगा।' हैशटैग कठुआ केस, हैशटैग उन्नाव, हैशटैग शेम।

विक्रांत मैसी का पुराना ट्वीट वायरल

अब विक्रांत मैसी का ये पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर 20 फरवरी को एक बार फिर से वायरल होने लगा, जिसके बाद उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया और माफीनामा पोस्ट किया। उन्होंने बुधवार 21 फरवरी को एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, '2018 के ट्वीट के संबंध में मैं कुछ कहना चाहूंगा। मेरा इरादा कभी हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाना, बदनाम करना या उनका अपमान करना नहीं था।'

विक्रांत मैसी ने मांगी लोगों से माफी

विक्रांत ने आगे लिखा कि उन्होंने ट्वीट में उस वक्त जो लिखा था, वह बिना अखबार के उस कार्टून के भी कही जा सकती थी। 'लेकिन अगर मैं हंसी-मजाक में किए गए अपने ट्वीट को देखूं तो मुझे ये गलत भी दिख रहा है क्योंकि यही बात उस अखबार में छपे कार्टून को जोड़े बिना भी कही जा सकती थी।' और अब वह सभी लोगों से दिल से माफी मांगते हैं, जिन्हें भी उससे ठेस पहुंची है। क्योंकि वह सभी धर्मों को एक समान सम्मान देते हैं। समय के साथ सभी अपनी गलतियों से सीखते हैं। उस बारे में सोचते हैं। उन्होंने भी वैसा ही किया।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives