January 27, 2024


कर्नाटक कांग्रेस में भी कलह! वरिष्ठ नेता ने की BJP को वोट देने की अपील, कहा- शिवमोग्गा से येदियुरप्पा के बेटे को जिताए लोग

शिवमोग्गा। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने शिवमोग्गा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा सांसद बीवाई राघवेंद्र को फिर से चुनने का आग्रह किया।

विधायक शिवशंकरप्पा ने शिवमोग्गा के बेक्किना कलमाता में आयोजित गुरु बसवश्री पुरस्कार प्रधान और आध्यात्मिकता सम्मेलन में लोगों से राघवेंद्र को फिर से चुनने के लिए कहा। यहां उन्हें गुरु बसवश्री पुरस्कार भी मिला।

कांग्रेस नेता ने भाजपा सांसद को चुनने का किया आग्रह

एक सम्मेलन में शिवशंकरप्पा ने कहा, "मैंने देखा कि शिवमोग्गा जिले में विकास कार्य हो रहे हैं। आपने एक अच्छा सांसद चुना है। जनता को उन्हें आगे भी चुनना चाहिए। शिमोगा जिले को और अधिक विकसित करने की जरूरत है। आप धन्य हैं कि आपके पास बीवाई राघवेंद्र जैसे लोकसभा सदस्य हैं। जिले में किए गए कार्य पूरे हो चुके हैं और प्रगति हुई है। लोगों के लिए विकास कार्य पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "जिन लोकसभा सदस्यों ने लोगों की इच्छा के अनुरूप काम किया है, उन्हें आगामी चुनावों में भी जीतना चाहिए। वीरशैव लिंगायतों के कई उप-संप्रदाय हैं। उन सभी को हटा दिया जाना चाहिए और सभी को यह महसूस करना चाहिए कि वे एक ही हैं, तभी वहां एकता होगी।"


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives