June 17, 2024


बृजमोहन अग्रवाल छोड़ेंगे विधायकी : 19 को दे सकते है पद से इस्तीफा, 24 जून को लेंगे सांसद पद की शपथ

रायपुर :  लोकसभा चुनाव में रायपुर से सांसद का चुनाव जीतने वाले प्रदेश के मंत्री और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल 19 जून को विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 24 जून को लोकसभा का सत्र प्रारंभ हो रहा है, इसमें वे भी सांसद पद की शपथ लेंगे। इसके पहले वे विधायक का पद छोड़ देंगे। प्रदेश के मंत्री के पद को लेकर बृजमोहन कह चुके हैं कि वे छह माह तक इस पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहमति जरूरी होगी।

भाजपा ने लोकसभा के चुनाव में इस बार रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा का चुनाव लड़वाया। इस चुनाव में उनको रिकॉर्ड मतों से जीत मिली। केंद्र में मंत्री बनने की दौड़ में विजय बघेल, संतोष पांडेय के साथ बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को मंत्री बनाया है। अब तक बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक के पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

समय-सीमा से एक दिन पहले

जानकारों का कहना है, सांसद के चुनाव के बाद 6 जून को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में 6 जून के बाद से 14 दिनों का समय मिलाकर 20 जून तक का समय होता है। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। संभावना है कि समय सीमा समाप्त होने के एक दिन पहले वे विधायकी छोड़ देंगे।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives