June 15, 2024


बॉक्‍स ऑफिस पर टकराएंगी ये बड़ी फिल्में, Stree 2, Pushpa 2 समेत रिलीज होंगी ये मूवीज

मुंबई : आने वाले कुछ महीने एंटरटेनमेंट के लिहाज से काफी शानदार होने वाले हैं। कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब भी त्योहार आते हैं, फिल्म मेकर्स इनका फायदा उठाकर फिल्मों को रिलीज करते हैं। एक बार फिर यही होने जा रहा है। 15 अगस्त 2024 के मौके पर कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा। स्त्री 2, पुष्पा 2 समेत कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली है। इसमें अजय देवगन की सिंघम 3 भी शामिल थी, लेकिन उन्होंने अब इसे आगे बढ़ा दिया है।

देखने मिलेगा महाक्लैश

हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री-2 की रिलीज डेट अनाउंस की गई है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को काफी क्रिस्प के साथ लेकर आए हैं। इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया की भी एंट्री हुई है। लो बजट में बनने वाली इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। स्त्री 2 के साथ-साथ 15 अगस्त को ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ने मेकर्स ने पहले ही इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी।

अक्षय कुमार की फिल्म भी कतार में

स्त्री 2 और पुष्पा 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में भी कतार में है। यह फिल्म भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में यह दिन काफी अहम होने वाला है। एक साथ चार बड़ी फिल्मों के रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस  पर जमकर क्लैश देखने को मिलेगा। अब ये देखना काफी दिलचस्प होता है कि इन सब में से कौन-सी फिल्म बाजी मारती है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives