March 12, 2024


भाजपा का किसानों को प्रति एकड़ 65100 रु एक मुश्त देने वादा जुमला निकला : कांग्रेस

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि साय सरकार किसानों को प्रति एकड़ 65100रु एक मुश्त पंचायत भवन में नगद देने के वादा को पूरा करने में असफल हो गई है. अन्य वादों की तरह 3100 रु प्रति क्विंटल देने का वादा यानि मोदी की गारंटी भी जुमला ही साबित हुई है. असल मायने में भाजपा की नीति हमेशा से किसान विरोधी रही है और किसानों के खिलाफ ही मोदी सरकार बीते 10 वर्षों से काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने जब किसानों को एक मुश्त धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल दिया तब भी मोदी सरकार ने नियम शर्ते लगाया था जिसके कारण न्याय योजना की शुरुआत हुई असल मायने में किसानों के आर्थिक तरक्की और उनके बेहतरी के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की हम दो हमारे दो की मंशा हैं।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि साय सरकार को किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किस्त की राशि का भुगतान भी किसानों को तत्काल करना चाहिए. कांग्रेस की सरकार ने न्याय योजना के भुगतान के लिए 5700 करोड़ से अधिक की राशि बजट में पास करके रखा है, जिसमें तीन किस्तों का भुगतान हो चुका है चौथी किस्त की राशि सरकार के खजाने में रखी हुई हैं जो किसानों का हक है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों को यह बात समझना है कि केंद्र में बैठी सरकार किसानों की नहीं है बल्कि वह अडानी और अंबानी जैसे चंद पूंजीपतियों की सरकार है मोदी सरकार की नीतियां पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना है और उनसे मोटी रकम वसूलकर भाजपा के लिए चुनावी चंदा इकट्ठा करना है. लोकसभा के चुनाव में भाजपा के सांसदों को हराकर किसानों को केंद्र से मोदी सरकार की विदाई देनी होगी तभी देश और प्रदेश के किसान एवं उनके परिजनों का भविष्य उज्जवल होगा।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives