नारायणपुर| बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती
प्रक्रिया वर्ष 2021-22 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा
में योग्य अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में
दिनाँक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे आयोजित की जा
रही है। उक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला नारायणपुर में 300 पदों के विरुद्ध 611 योग्य अभ्यर्थी
(महिला एवं पुरुष) शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुम्हारपारा, नारायणपुर में
दिनाँक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा में
बैठेंगे। परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची पृथक से जारी किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि
बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत बस्तर संभाग के जिलों मे दिनाँक 09 मई 2022 से 15 जून 2022 तक अभ्यधियों का
दस्तावेजों की छानबीन,
शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता
परीक्षा की कार्यवाही की गई जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों परीक्षा की
कार्यवाही सम्पन्न की गई। उपरोक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रकिया पूर्ण होने के
पश्चात् 4,689 पुरुष, 707 महिला एवं 09 तृतीय लिंग
उम्मीदवार कुल 5405 उम्मीदवार नियमानुसार आगामी लिखित
परीक्षा हेतु योग्य पाये गये है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 5405 उम्मीदवारों का 50 अंको का लिखित
परीक्षा आयोजन संबंधित जिला मुख्यालय में दिनांक 17 जुलाई 2022 को आयोजन किया जा
रहा है, जिसकी जिलेवार जानकारी निम्नानुसार
है:
बस्तर फाइटर्स
आरक्षक भर्ती हेतु जिलावार परीक्षा केन्द्र का नाम निम्नानुसार है :-
जिला बस्तर -
विद्या ज्योति स्कूल,
गीदम रोड़, जगदलपुर
जिला दन्तेवाड़ा-
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, दन्तेवाड़ा
जिला बीजापुर -
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल, बीजापुर
जिला नारायणपुर -
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुम्हारपारा, नारायणपुर
जिला सुकमा -
शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एवं केन्द्रीय
विद्यालय सुकमा
जिला कांकेर - (1) शासकीय नरहरदेव
हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर (2) भानुप्रतापदेव
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर (3) शासकीय कन्या हायर
सेकेण्डरी स्कूल, कांकेर
जिला कोंडागांव - (1) सरस्वती शिशु मंदिर
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आइका छेपड़ा पारा
कोण्डगांव (2) स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम
उच्चतर माध्यमिक शाला,
जामकोटपारा, कोण्डागांव (3) चावरा उच्चतर
माध्यमिक शाला, कोण्डागांव