July 04, 2022


उदयपुर में हुई बर्बर हत्याकांड के अपराधियों के भाजपा से क्या संबंध, इसे स्पस्ट करना चाहिए : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की

रायपुर| राजस्थान के उदयपुर में हुई बर्बर हत्या से देश का राजनीतिक-सामाजिक माहौल गर्म है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, हत्याकांड के अपराधियों का भाजपा से सबंध की बात आ रही है। कहीं यह साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश तो नहीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर में कहा, उदयपुर में जिस तरह बर्बर हत्या की गई है वह सभ्य समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। मैंने भी मांग की है कि उन्हें जल्दी से जल्दी सजा दी जाए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसका जो दूसरा एंगल आ रहा है, भाजपा को यह बताना चाहिए कि इस मामले में जो अपराधी हैं उनका उनसे क्या संबंध है। लगातार सोशल मीडिया में यह बात आ रही है कि उनके संबंध हैं। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके संबंध है कि नहीं हैं। यह साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का षड़यंत्र तो नहीं है। ये एक एंगल है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार दंगे कराओ। इसके पीछे षड़यंत्रकारी कौन हैं, उनके साथ कौन है यह जांच का विषय है। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बैकुंठपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार ने तो ट्रेन भी बंद कर दी। उसके बाद भी कोयला की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। इसका मतलब है कि उनकी कोयला नीति असफल रही है। कोयले की आपूर्ति के लिए अब ये लोग विदेशों से कोयला लाने का कर रहे हैं जो बहुत महंगा है। यह कोयला 17-18 हजार रुपए प्रति टन की दर से आएंगे इससे बिजली बिल महंगा होगा। इससे आने वाले दिनों में गंभीर स्थिति उत्पन्न होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो रेल मंत्री से भी बात किया कि यहां की ट्रेन शुरू करो। यहां के सांसद जो चुने गए हैं, और केंद्र का मामला है तो इन लोगों को तो बात करनी चाहिए। प्रदेश की जनता के हित में यह बात उठानी चाहिए। आज ट्रेन गरीब लाेगाें के लिए सबसे सस्ता ट्रांसपोर्टेशन है। जो काम 15 रुपए में होता है उसके अभी 1500 रुपए लग रहे हैं। किराया करके जाएंगे तो महंगा पड़ेगा। गरीब और मध्यम आय के लोगों को आना-जाना महंगा हो रहा है। उन्हें दिक्कतें हो रही हैं।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives