March 04, 2023


विधानसभा : विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में कहा, प्रदेश में चारा घोटाला की तर्ज पर हो रहा गोबर और गौ मूत्र घोटाला

रायपुर : विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि झीरम के सबूत पेश नहीं करना भी अपराध है और सीएम कहते थे सबूत हमारे पास है तो इनपर कर्रवाई होनी चाहिए। मगर सबूत पेश नहीं किए गए। प्रदेश में चारा घोटाला की तर्ज पर गोबर और गौ मूत्र घोटाला हो रहा है। बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, राज्यपाल को भाजपा का एजेंट बताया गया। हमसे कहते हैं कि राज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दीजिए। सरकार बहुमत के बोझ से पूरी तरह चरमरा गई है। यहां तक कि कलेक्टर और विधायकों को यह आदेश दिया गया है कि इस विधायक और मंत्री की बिलकुल भी बात नहीं सुननी है। आगे उन्होंने सवाल किया, बस्तर के शमशान घाट में आखिर हो क्या रहा है? यहां बुजुर्ग को श्मशान में दफनाने नहीं दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति आदिवासी ही तो हैं। बृजमोहन अग्रवाल के तंज पर मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया। कहा- मेरे बाप दादा बस्तर से हैं ,,मेरे से ज्यादा कोई बस्तर नहीं जानता इस पर अग्रवाल ने कहा-मेरे बाप दादा के बारे में बोल रहे हैं..मंत्री को मुझसे माफी मांगना चाहिए। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई थी। सदन मे आगे चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को आज भी पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है।ये मंत्री है या चूचू का मुरब्बा है बस्तर में धर्मांतरण के 80 प्रकरण दर्ज हो रहे पर कार्रवाई नहीं हो रही। दादी आपका जीवन खतरे में है और मेरा भी जीवन खतरे में है, हम नक्सलवाद के बारे में बोल नहीं सकते| रायपुर को लोग चाकुपुर बोल रहे, क्यों यहां पुलिस की धमक खत्म हो गई है ? नशीली वस्तुएं बेचने वालों की कई शिकायत मैंने की, पर कोई कार्रवाई नहीं होती, ये अभिभाषण सरकार के चार वर्षों का कारगुजारी है, छग गढ़बो हो रहा है, या बोरबो। छत्तीसगढ़ की संस्कृति के नाम पर भ्रष्टाचार करने का काम इस सरकार ने किया है। हमारी भी सरकार का कार्यकाल रहा है, लेकिन आईटी- ईडी का छापा इतने ज्यादाआईएएस और आईपीएस के यहां नहीं पड़ा। 500 करोड़ की संपत्ति जब्त होना क्या यह है छत्तीसगढ़ की संस्कृति है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives