वायनाड। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
को बीच में छोड़कर सांसद राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचे। राहुल गांधी ने वायनाड
के वन विभाग के चौकीदार वीपी पॉल के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की। इस
दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।
https://twitter.com/i/status/1759061244588294626
भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीच में छोड़कर
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि वायनाड में एक जंगली हाथी
द्वारा कुचलने से वन विभाग के चौकीदार वीपी पॉल की मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने घटना
की जानकारी मिलते ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और वह वायनाड
रवाना हो गए।
https://twitter.com/i/status/1759055045172023595
जयराम रमेश ने दी राहुल के दौरे की जानकारी
वहीं, कांग्रेस
महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी को खबर मिली थी कि वायनाड में हाथी और
मनुष्य के बीच संघर्ष चल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 2
महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है। इसको लेकर
लोगों में नाराजगी है।
उन्होंने बताया कि राहुल
गांधी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कल वाराणसी से वायनाड के लिए रवाना हुए थे।
आज सुबह वह वायनाड में रहेंगे और दोपहर 3
बजे प्रयागराज से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे।