लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी की संपदा त्रिवेदी ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 79वां रैंक हासिल किया है। संपदा एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है। संपदा ने घर पर रहकर ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है। संपदा के मुताबिक उसने 5 से 6 घंटे पढ़ाई करने के बाद ही यह परीक्षा पास की है। सोमवार 30 मई 2022 को जब नतीजे घोषित हुए तो संपदा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। संपदा का घर झांसी के सिपरी बाजार इलाके में है।
---------------------
READ MORE : इंग्लैंड के न्याय मंत्रालय में नीति सलाहकार बनीं लखनऊ की अमेया
_____________
संपदा के पिता बृजेश त्रिवेदी मैरिज लॉन चलाते हैं। झांसी की जय अकादमी से 12वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद वह दिल्ली चली गई। उन्होंने यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से इतिहास और दर्शनशास्त्र में वर्ष 2017 में स्नातक (बीए) पूरा किया। संपदा बताती है कि उनके दादा त्रिभुवन नाथ त्रिवेदी हमेशा से उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे। संपदा ने अपने दादा की इच्छा को अपना सपना बना लिया और उसे पूरा करने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी।
चौथे प्रयास में संपदा त्रिवेदी ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। संपदा ने बताया कि वह दिल्ली में अकेली रहती थी, लेकिन ज्यादा दिन नहीं रह सकती थी। 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने के कारण तनाव ज्यादा रहता था। ऐसे में वह घर आई और घर पर ही पढ़ाई की। कोचिंग भी नहीं ली। परिवार के सदस्यों के साथ रहने से तनाव दूर हुआ।
_______________
READ MORE : गोरखपुर में गुदड़ी के लाल लेखपाल केदारनाथ शुक्ल ने पास की यूपीएससी परीक्षा
________________
आईएएस अफसर बनी संपदा कहती है कि तीन कोशिशों के बाद उसे लगा कि अब वह ऐसा नहीं कर पाएगी, लेकिन फिर अपनी तैयारी का तरीका बदल दिया। पहली कमजोरी मिली, जो उत्तर लेखन थी। मैंने उत्तर लेखन की तैयारी की। उन्होंने हर दिन पढ़ाई के घंटे भी कम कर दिए और केवल 5 से 6 घंटे ही पढ़ाई की। उसके बाद सोचा कि अब आखिरी कोशिश है। इसके बाद मैं पोस्ट ग्रेजुएट करूंगी, लेकिन आखिरी चौथे प्रयास में परीक्षा पास कर ली।
_______________
READ MORE : हंडिया के विवेक तिवारी ने यूपीएससी में हासिल की 164वीं रैंक
________________
सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मंत्र देते हुए संपदा त्रिवेदी ने बताया कि सबसे पहले यूपीएससी का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। फिर उसी हिसाब से योजना बनाएं कि आप किस किताब पर फोकस करना चाहते हैं। आपको यह चुनने में सक्षम होना चाहिए कि क्या नहीं पढऩा है, क्योंकि यदि आप बहुत अधिक पढ़ते हैं, तो आप उसे प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे।
आप किस विषय पर कौन सी किताब पढऩा चाहते हैं, इसकी एक न्यूनतम सूची बनाएं। इसके बाद कई बार रिवीजन करें। अपने खुद के नोट्स बनाएं, जो परीक्षा से पहले रिवीजन करने में मदद करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्तर लेखन का अभ्यास करते रहें।
Also Read : पांचवी प्रयास में प्रयागराज की राज्य कर अधिकारी अंशुल सिंह ने हासिल की UPSC में सफलता