March 19, 2025


एमपी में बहेंगी दूध और दही की नदियां! मिल्क प्रोडक्शन को लेकर सीएम मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान

खंडवा : सीएम मोहन यादव खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में थे. यहां मुख्यमंत्री अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी के साथ उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दूध की दुकान बंद करेंगे और दूध की दुकान खोलेंगे. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहे.

दस से ज्यादा गाय होने पर मिलेगा अनुदान

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सभी धार्मिक नगरियों से शराबबंदी की घोषणा की है. सभी देवस्थानों पर मदिरा पर पाबंदी रहेगी. इसके स्थान पर हमारी सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति 10 से ज्यादा गाय खरीदेगा, उसे अनुदान दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा कोई व्यक्ति सरकार के माध्यम से दूध बेचता है तो सरकार उसे 5 रुपये प्रति लीटर का अनुदान देगी. हमारे देश में दूध और दही की नदियां बहती थीं. हमारा प्रदेश सक्षम बने इसलिए शराब की दुकानें बंद करवा रहे हैं और दूध की दुकान खुलवा रहे हैं.

भगवान ओंकारेश्वर की पूजा की

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी के साथ खंडवा जिले में स्थित श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

उन्होंने लिखा कि सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ देवाधिदेव महादेव के दर्शन किए. करुणानिधान महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना की.


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives