June 03, 2022


ऋतुराज यादव ने 18 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी छोड़ी और पहले ही प्रयास में UPSC कै्रक कर शिक्षक पिता का सपना पूरा किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले ऋतुराज प्रताप यादव ने यूपीएससी की तैयारी के लिए 18 लाख रुपये के पैकेज के साथ नौकरी छोड़ दी। एक साल तक दिल्ली में रहे और तैयारी की।

मैनपुरी के ऋतुराज प्रताप यादव को 296वां रैंक मिला है। यूपीएससी में ऋतुराज को पहली बार में ही सफलता मिली है। अपनी सफलता से ऋतुराज प्रताप यादव बेहद खुश हैं। ऋतुराज हमेशा से आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने 18 लाख के पैकेज के साथ नौकरी छोड़ दी। 

_____________________

READ MORE छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला ने यूपीएससी में हासिल की 45वीं रैंक, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

_____________________

ऋतुराज ने साल 2012 में मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल स्कूल से 10वीं और साल 2014 में सीआरबी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद 2015 से 2019 के बीच उन्होंने एनआईटी सूरत से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीटेक किया। बीटेक के बाद 2020 में ऋतुराज को 18 लाख रुपये के पैकेज में रिलायंस रिफाइनरी जामनगर में मेंटेनेंस इंजीनियर का पद मिला। 18 लाख का सालाना पैकेज था। 

ऋतुराज हमेशा से आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे। उन्होंने 18 लाख का पैकेज छोड़ा और पहली ही बार में यूपीएससी में सफलता हासिल की। 

यूपीएससी में सफलता मिलने के बाद ऋतुराज ने मीडिया को बताया कि उनका और उनके पिता का सिविल सर्विस का सपना था। जामनगर में नौकरी मिलने के बाद सिविल की तैयारी नहीं हो रही थी, इसलिए उसने एक साल बाद नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह तैयारी के लिए दिल्ली आ गए। 

अपने माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए ऋतुराज ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण उन्हें सिविल सेवा में सफलता मिली। इस सफलता के बाद ऋतुराज के परिवार में जश्न का माहौल है। ऋतुराज के चयन पर अभिभावकों ने जमकर मिठाइयां बांटी और बधाई देने वालों का आभार जताया। 

________________

READ MORE : दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर IPS आफिसर बनीं पारूल माथुर

________________

मैनपुरी प्रखंड के नगला बूचा निवासी ऋतुराज के पिता सतीश चंद्र यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमगंज में क्लस्टर शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां सुनीता एक गृहणी हैं। ऋतुराज के दो भाई हैं। छोटा भाई पुष्पराज भी दिल्ली में बी.टेक करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। पुष्पराज ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया है।

Also Read नतीशा माथुर ने एक नहीं बल्कि दो बार पास की यूपीएससी की परीक्षा




Archives

Advertisement













Trending News

Archives