June 14, 2022


बोरवेल में 80 घंटे से जूझ रहा राहुल बचाव दल के करीब, कैमरे से ली जा रही लोकेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बोरवेल में गिरा राहुल बचाव दल राहुल के बहुत ही करीब है। ब'चे की स्थिति ऊपर है और रेस्क्यू टीम नीचे से पूरी सावधानी के साथ बारीकी से ड्रिल कर रही है। इसके बाद मैनुअल तरीके से पत्थरों को काटा जाएगा। लेकिन इसके पहले विक्टिम लोकेशन कैमरा लगाकर ब'चे को लोकेट किया जाएगा।

यह स्थित मंगलवार 14 जून 2022 के सुबह 10 बजे की है। बता दें 10 जून 2022 की दोहपर करीब दो बजे राहुल बोरवेल में गिरा था। इसके बाद से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम उसे बाहर निकालने में जुटी है। राहुल अभी बिल्कुल ठीक बताया जा रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives