March 04, 2025


पंच पतियों ने ली शपथ : 7 महिला पंचों की जगह उनके पति पहुंचे शपथ लेने, सचिव ने उन्हें ही दिला दी शपथ

कवर्धा। कहने को तो पंचायतों में महिलाओं के लिए पंच और सरपंच के पद आरक्षित रखे जाते हैं। लेकिन हकीकत में ज्यादातर मामलों में काम उनके पति ही करते हैं। इसके लिए तो बाकायदा आजकल नाम भी प्रचलित हो गए हैं। सरपंच पति, पंच पति, जनपद सदस्य पति आदि। लेकिन कवर्धा जिले में तो एक पंचायत सचिव ने हद ही पार कर दी। 

दरअसल हुआ कुछ यूं कि, कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत परसवारा में 7 महिलाएं चुनाव जीतकर पंच बनीं। लेकिन जब शपथ लेने की बारी आई तो उनके पति ही शपथ लेने पहुंच गए। वहीं पंचायत सचिव ने भी पंचों के पतियों को ही पद और गोपनीयता की शपथ दिला दी।


Related Post

Archives

Advertisement















Trending News

Archives