लखनऊ। कभी अपने गाने 'यूपी में का बा' से उत्तर प्रदेश की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहू बन गई हैं. 21 जून 2022 को नेहा सिंह राठौर की शादी अंबेडकर नगर निवासी हिमांशु सिंह से हुई ।
ये शादी लखनऊ नीलांश थीम पार्क में हुई. इसमें मीडिया और राजनेताओं को दूर रखा गया। नेहा दरअसल 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आई थीं। जब उन्होंने यूपी की व्यवस्था पर सवाल उठाया और अपने भोजपुरी गाने का वीडियो जारी किया.
इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्यपूर्ण अंदाज में तीखा हमला भी किया. उन्होंने यहां की रोजगार व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए थे. शादी के दौरान नेहा साड़ी पहने नजर आईं।
इस शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार के साथ दोस्त और करीबी लोग आए थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ में शादी करने का मुख्य मकसद भीड़ और अन्य चीजों से दूर रहना है.