रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
ने रविवार को सीएम हाउस में होली मनाई। उन्होंने जशपुर जिला स्थित अपने गांव बगिया
जाने से पहले मुख्यमंत्री निवास में होली खेली। अपने सुरक्षाकर्मियों और
कर्मचारियों के साथ होली खेलकर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दी।
सीएम ट्वीट कर कहा
कि आप सभी मेरा परिवार हैं। आप सभी का सहयोग मुझे हमेशा मिलता रहता है। आप सभी
हर्षोल्लास के साथ अपने परिवारजनों और मित्रों संग होली का यह पर्व मनाये। होली का
यह पर्व आप सभी के लिए मंगलमय हो। सबके जीवन में खुशहाली आए।
इससे पूर्व पिछले दिनों रायपुर
प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम विष्णुदेव
साय ने शिरकत कर समां बांध दिया। इस दौरान उन्होंने फाग गीत पर जमकर नगाड़ा बजाया।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने उन्हें सब्जियों की माला पहनाया और कटहल, लौकी, गोभी भेंट की। होली के बहाने
सीएम साय ने विपक्ष की जमकर चुटकी लेते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई किसी
भी पार्टी में रहे। जैसी करनी वैसी भरनी।
सीएम ने कहा कि होली बुराई पर
अच्छाई का त्योहार है। इस त्योहार में दुश्मन भी गले लग जाते हैं। कोई भी दुश्मनी
हो, उसे भूलकर गले लगना चाहिए। नया
जीवन शुरू करना चाहिए। छत्तीसगढ़ी बोलते हुए कहा कि 'कब काखर
सांस रुक जाही कोन जानत हे'। अभी हमन होली मनाथन, घर जात ल का पता काकर सांस अटक जाही, कोन जानत हे।'
भगवान ने जब तक जीवन दिया है, उसे मौज-मस्ती
के साथ जिएं।