December 11, 2022


शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री उमेश पटेल

पर्यटन को बढ़ावा देने बलौदाबाजार-भाटापारा,सोनाखान लोगो एवं एकलव्य विद्यालय के रूपांतरण पत्रिका का किया विमोचन

रायपुर| उच्च शिक्षा मंत्री एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल आज कसडोल विकासखंड के सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर शहीद के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मंत्री श्री पटेल ने जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से सोनाखान के स्थानीय युवाओं द्वारा प्रारंभ किया गया इको टूरिज्म जैसे होम स्टे, कैम्पिंग, बर्ड वाचिंग, विलेज टूर साइकिलिंग, लोकल फूड, जोंक नदी में प्राचीन तरीके से सोना निकालने की जानकारी, योगा वेलनेस, हीलिंग मेडीटेशन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा, सोनाखान के नये लोगो एवं एकलव्य विद्यालय की रूपांतरण पत्रिका का भी विमोचन किया गया। मंत्री श्री पटेल द्वारा कार्यक्रम में मत्स्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों रिकोकला निवासी मोहन टंडन, लक्ष्मी टंडन, अजय टंडन को आइस बॉक्स एवं ग्राम छतवां के मालती प्रभाकर, अमृता अजगल्ले और शांति बाई को नेट (मछली जाल) प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद श्री सुरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री विद्याभूषण शुक्ल, सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग श्री गणेश ध्रुव, अध्यक्ष रजक कल्याण बोर्ड श्री लोकेश कन्नौजे उपस्थित थे। मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल शहीद वीर नारायण सिंह ने फूंका था। उनके बलिदान दिवस पर उन्हें याद करके हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों पर चलकर गांव, गरीब और किसानों के कल्याण में जुटी हुई है। किसानों का सर्वागीण विकास राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने तेन्दूपत्ता की खरीदी मूल्य 2500 रूपये से बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा किए हैं। पहले केवल 7 प्रकार के लघु वनोपजों की खरीदी की जाती थी, अब 52 प्रकार के वनोपजों की खरीदी कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इनका लाभकारी समर्थन मूल्य भी घोषित कर रखा है। छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य है जिसने कोदो, कुटकी एवं रागी जैसी फसलों के समर्थन मूल्य घोषित इसी दर पर खरीदी शुरू कर दी हैं। वर्षों से वन भूमि पर काबिज लोगों को वन अधिकारी पट्टा भी वितरित कर उन्हें चिंता से मुक्त किया हैं। राज्य में लगभग साढ़े 4 लाख लोगों को वन भूमि का पट्टा वितरित किया गया है। छत्तीसगढ़ इस मामले में भी पहला राज्य है कि इसने गोबर को भी किसानों और ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बना दिया है। हम एक रूपये में चावल दे रहे हैं और 2 रूपये में लोगों से गोबर खरीद रहे हैं। इस तरह की व्यवस्था देश में और कहीं नहीं है। कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय ने भी सम्बोधित किया। जिला कलेक्टर श्री रजत बंसल ने स्वागत भाषण दिया। एसएसपी श्री दीपक कुमार झा, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के नागरिक उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives