January 31, 2024


एजुकेशन सिटी जावंगा में पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा 2024 का दिखाया गया सीधा प्रसारण

गीदम/दंतेवाड़ा : विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा पालकों को संबोधित करते हुए देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा "परीक्षा पे चर्चा 2024" कार्यक्रम 29 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम से सीधाप्रसरण किया गया। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के द्वारा जिला स्तरीय आयोजन गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित ऑडीटोरियम में आयोजित किया गया। एजुकेशन सिटी के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, पीएम श्री एकलव्य आवासीय विद्यालय, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, सक्षम आवासीय परिसर के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पलकों को परीक्षा पे चर्चा सीधाप्रसारण दिखाया गया।

 स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम सत्र के अंत में परीक्षा के लिए प्रस्तुत होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में निडर होके अच्छा परिणाम लाने के लिए प्रेरणा दायक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा के पूर्व व परीक्षा के दौरान होने वाली तनाव व दबाव तथा परीक्षा में कैसे सवालों का जवाब दे उसके बारे में बच्चों से चर्चा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि परीक्षा का सामना करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से संतुलन रखना चाहिए, लेखन का अभ्यास अत्यंत जारी रखना चाहिए, खुद पर भरोसा एवं आत्मविश्वास रखना जरूरी है, अनुशासनयुक्त परिवार एवं विद्यालय रहना चाहिए, सोशल मीडिया से दूर रहें एवं सही कार्य के लिए इस्तमाल करे, सकारात्मक विषय पर चर्चा करे, पारिवारिक स्थिति को कैसे संभाले, बच्चों के साथ पालक एवं शिक्षकगण खुलेपन का रहना चाहिए। अलग अलग विषयों को सरल से कैसे समझे, मन से डर व तनाव को कैसे दूर करे, परीक्षा के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट का टिप्स के संबंधित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से छात्र छात्राओं ने अपने मन के सवाल पूछे।

अभिभावक लोक भी सवाल पूछे की आज कल के बच्चें दिमाग का इस्तमाल ठीक से क्यों नहीं कर रहें हैं, सोशल मीडिया के द्वारा बच्चों का पढ़ाई कैसे आसान हो सके। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिज्ञासा शांत करते हुए उनके सारे प्रश्नों के उत्तर सरल शब्दों से दिये एवं कहा कि हर चुनौतियों को चुनौती दे रहे है, देश के 140 करोड़ लोग एक साथ है, देश मजबूत है, हर चीज को विश्लेषण कर सामर्थ्य बनाए, देश के शक्ति व संसाधनों पर भरोसा करे।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यालय के दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी जयंत नहाटा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, एपीसी नेहा नाथ, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रविन्द्रनाथ पाणिग्रही, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, कैलाश नीलम, प्रमोद कर्मा, डॉ डी कामेश्वर राव, सर्व शिक्षक शिक्षिका एवं कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों उपस्थित रहे। परीक्षा पे चर्चा प्रतियोगिता में 2024 वर्ष के लिए विभिन्न विषयों पर आयोजित प्रतियोगिता में एजुकेशन सिटी जावंगा के बच्चों ने हिस्सा लिया।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives