June 25, 2022


बहुत प्यार करते हैं शो के टाइटल ट्रैक का आवाज देंगी कविता पौडवाल

मुंबई। अनुराधा पौडवाल की बेटी कविता पौडवाल नए शो बहुत प्यार करते हैं के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कविता अपने भक्ति संगीत और भजनों के लिए युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं।

कविता ने आगे कहा, मैं अपनी मां, लोकप्रिय भारतीय पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा इसी नाम के नए शो में प्रतिष्ठित गीत बहुत प्यार करते हैं को फिर से बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं इस शो के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देकर बहुत खुश हूं।

मुझे शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि मेरे टाइटल सॉन्ग के साथ यह शो निश्चित रूप से प्रशंसकों और दर्शकों का दिल जीत लेगा। बोहत प्यार करते हैं में लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री सयाली सालुंखे और करण वी ग्रोवर हैं। इसका प्रीमियर जल्द ही स्टार भारत पर हो रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives