February 09, 2024


बस्तर में लाल सलाम की बजाय गूंजेगा जय श्री राम का नारा, विधानसभा में गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधान सभा में आज विपक्ष के सदस्यों ने ध्यानाकर्षण सूचना और स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही नक्सली घटनाओं का मामला उठाया। इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम नक्सली क्षेत्र में लगातार विकास कर रहे हैं कैंप खोल रहे हैं उन पर एक्शन ले रहे हैं इसलिए वे वारदातें कर रहे हैं आने वाले दिनों में बस्तर में लाल सलाम की बजाय जय श्री राम का नारा गूंजेगा।

विधायक द्वारकाधीश और अनिला भेड़िया ने पूछे सवाल

विपक्ष के विधायक द्वारकाधीश और अनिला भेड़िया ने गृह मंत्री से पूछा कि पिछले दो महीना में नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है? इस दौरान कितनी घटनाएं हुई है कितने जवान शहीद हुए हैं कितने घायल हुए हैं ? इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि दो माह में 19 घटनाएं घटी है जिसमें चार जवान शहीद हुए हैं चार सिविलियन मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाएं क्यों बढ़ रही है इसे समझना होगा। इस 2 महीने में हमने बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में 27 मोबाइल टावर लगाए, 35 किलोमीटर की सड़क बनाई है, 10 नए कैंप शुरू किए गए हैं, नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की गई है।उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों में बस्तर से लाल सलाम नहीं होगा जय श्रीराम गूंजेगा।

नक्सली घटनाओं को लेकर लाया गया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा कि आपका इंटेलिजेंस फेल है इसकी घटनाएं बढ़ थी है। इधर इसके पहले प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विपक्ष ने बस्तर में नक्सली घटनाओं को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया और इस पर काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की। विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि नक्सली क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची की हत्या बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस की सरकार में सुरक्षा केंद्रों पर भी हमला नहीं हुआ था अब कैंपो पर भी हमला हो रहा है।भाजपा सरकार आने के बाद नक्सली घटनाएं बढ़ी है। फर्जी मुठभेड़ से आदिवासियों का क्या होगा। बस्तर में नक्सली घटाओं से अधिकारी कर्मचारी भी पलायन कर रहे है। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि मैंने सभी की बात सुनी है इसी विषय पर ध्यानाकर्षण की सूचना सम्मिलित है उसे पर चर्चा होगी इसके बाद उन्होंने इस स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives