June 29, 2022


बेबाक टिप्पणियों को लेकर फिर सुर्खियों में आए आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रेसनोट जारी कर दिया स्पष्टीकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला आये दिन अपने बेबाक टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वर्तमान में वह यूपी के चर्चित रामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हैं। 

बुधवार 29 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए लड़कियों के प्रेम प्रसंग में पे्रमी के साथ चले जाने पर अपना पक्ष रख रहे थे। 

See vedio


वीडियो में यह कहते हुए सनाई पड़ रहा है कि अगर किसी की लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है तो उसमें गलती माता-पिता की परवरिश की, मेरा बस चले तो मैं उसके माता-पिता को भी जेल भेज दूं। 

उन्होंने परिवार नियोजन पर भी कहा कि बच्चे दो ही अच्छे। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिलते ही एसपी रामपुर श्री शुक्ल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके वक्तव्य का आशय यह है कि जीवन की आपाधापी में जाने अनजाने में हमारा परिवार और बच्चे उपेक्षित हो जाते हैं जिनसे इस तरह की समस्यायें बढ़ रही हैं। 

स्पष्टीकरण




Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives