May 27, 2022


एथलीटो को भगाकर स्टेडियम में कुत्ते की सैर कराने वाले IAS दंपति को सरकार ने सिखाया सबक

नई दिल्ली। सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक एक शख्स सबसे ज्यादा चर्चा में है। वह हैं आईएएस दंपति (#IASCouple) संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा। दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार, जिनकी सुबह राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में अपनी पत्नी के साथ कुत्तेे को टहलाने की तस्वीर तेजी से वायरल हुई। चौतरफा छीछालेदर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईएएस दंपति का गुरुवार 26 मई 2022 की देर रात तबादला कर दिया। 

मंत्रालय की ओर से पति-पत्नी दोनों का अलग-अलग जगहों पर तबादला कर दिया गया है। पति संजीव खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय के कार्यालय ने दी। 

संजीव खिरवार 1994 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में संजीव दिल्ली में राजस्व विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे।

क्यों हुआ संजीव खिरवार का तबादला

त्यागराज स्टेडियम परिसर दिल्ली सरकार के ही अधीन है। खिरवार पिछले कुछ महीनों से तड़के ही स्टेडियम पर कब्जा कर रहे थे। वहां से एथलीटों और उनके कोचों को भगा दिया जाता था। ताकि अफसर बाबू अपने कुत्ते को टहला सकें। जी हां, आपको ये पढ़कर हैरानी हो सकती है, लेकिन ये सच है।

कोच ने बताया कि पहले हम यहां 8 से 8:30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। लेकिन, अब उन्हें शाम सात बजे स्टेडियम से निकलने को कहा गया ताकि अधिकारी कुत्ते को वहां टहला सकें। इससे हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन प्रभावित हो रही है। मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक करीब 7 दिन में तीन दिन शाम साढ़े छह बजे देखा गया कि गार्ड सीटी बजाकर स्टेडियम खाली कर रहे हैं। 

माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का तबादला लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश कर दिया है।

आईएएस संजीव खिरवार की स्टेडियम में कुत्ते को टहलाते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद दिल्ली सरकार ने भी राजधानी के स्टेडियम के लिए नए आदेश जारी किए हैं। केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को ऐलान करते हुए सभी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे ताकि सभी खिलाड़ी देर रात तक अभ्यास कर सकें।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives