रायपुर :
छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेसजन अपने ही नेताओं को कठघरे में खड़ा करने लगे
हैं। यहां तक कि प्रदेश प्रभारी के खिलाफ भी बयानबाजी करने लगे हैं। पूर्व मंत्री
अमरजीत भगत के बाद सरगुजा के ही पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने अब टीएस सिंहदेव और
पीसीसी की प्रभारी कुमारी सैलजा पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा है कि, कुमारी सैलजा तो केवल टीएस सिंहदेव
को हीरो बनाने में लगी रहीं। वे यहीं नहीं रुके, बृहस्पति
सिंह ने कहा कि, सैलजा मैडम खुद डायरेक्टर बनने और फोटो
खिंचाने की होउ़ में लगी रहीं।हमारे बड़े नेताओं की गलतियों की वजह से ही कांग्रेस
हारी है।
अपनी ही
सरकार के खिलाफ बोलते रहे सिंहदेव
उन्होंने
टीएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, जिस दिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि, प्रदेश सरकार 7 लाख मकानों का पैसा नहीं दे पाई, उसी
दिन से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया था। भाजपा ने इस
मुद्दे को बखूबी भुनाया और मुख्यमंत्री आवास से लेकर मंत्रियों और विधायकों के
घरों का घेराव किया।
जिनके
टिकट काटे गए उन्होंने निपटा दिया
उन्होंने
22 विधायकों के टिकट काटने को लेकर भी प्रदेश के बड़े नेताओं पर ठीकरा फोड़ते हुए
कहा कि, जिनके टिकट काटे गए उनमें से कुछ तो खुद ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ
मैदान में उतर गए, जो मैदान में नहीं उतरे उनके समर्थकों ने
चुपचाप कांग्रेस प्रत्याशी को निपटाने का काम किया। यही हार की असली वजह रही।