रायपुर। छत्तीसगढ़ में हार पर
कांग्रेस पार्टी दिल्ली में मंथन कर रही है। हार को लेकर सिंहदेव ने कहा कि,
यह साफ दिख रहा है कि ट्राइबल एरिया में हम पीछे हुए हैं। ट्राइबल
क्षेत्र की 29 में से 11 सीट हम जीत पाए हैं। अर्बन, सेमी
अर्बन क्षेत्र में से तीन से चार सीट हम जीत पाए हैं। वोट शेयर हमारा गिरा नहीं है,
लेकिन भाजपा का वोट शेयर बढ़ गया है। पोलिंग बूथ के हर साथी से लेकर मुझ तक से लेकर हर व्यक्ति
की यह 'जवाबदारी है.. उसे लेनी चाहिए।
यह ईवीएम पर चर्चा का उचित समय नहीं,
पर मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं
वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा
ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर श्री सिंहदेव ने कहा कि,
हारने के बाद ईवीएम को लेकर बात उठाना उचित नहीं लगता। हालांकि,
मैं ईवीएम के पक्ष में इसलिए भी नहीं हूं... क्योंकि विकसित से
विकसित देशों ने इस प्रणाली को त्याग दिया है। वहां पर बैलेंस से वोटिंग होती है,
चाहे वह अमेरिका हो ग्रेट ब्रिटेन हो या अन्य देश। हालांकि है समय
नहीं है इसकी चर्चा करने का।
कांग्रेस सांसद के घर मिले सौ करोड़
से ज्यादा, टीएस बोले-जांच हो
झारखंड के कॉन्ग्रेस के राज्यसभा
सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग को छापेमारी में सौ करोड़ से ज्यादा की
नकदी रकम मिली है। इस संबंधी सवाल पर श्री सिंहदेव ने कहा कि,
पैसे मिले हैं तो जांच का विषय है। पैसे कहां से आए.. किसके हैं...
जांच हो, कार्रवाई हो।