रायपुर : कल लोकसभा में वन नेशन,
वन इलेक्शन बिल पेश किया गया. इसे लेकर भाजपा ने पहले ही व्हिप जारी
किया था. इसके बावजूद भाजपा के 20 से ज्यादा सांसद सदन में
अनुपस्थित रहे. इसमें छत्तीसगढ़ से दो सांसद विजय बघेल और राधेश्याम राठिया भी
शामिल है.
भाजपा ने सभी गैर हाजिर सांसदों को नोटिस भेजा है.
इससे पहले भाजपा ने अपने सभी सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन
का व्हिप जारी किया था.
छत्तीसगढ़ के दो सांसद
रहे गैर हाजिर
जानकारी के मुताबिक विजय बघेल आज
संसद जरूर पहुंचे थे, लेकिन वोटिंग के समय
वो किसी काम से बाहर निकल आये थे. उसी दौरान वोटिंग हो गयी. जबकि राधेश्याम राठिया
अनुपस्थित थे.
भाजपा ने जारी किया शो
कॉज नोटिस
लोकसभा में वोटिंग के दौरान भाजपा के
जो सांसद सदन में नहीं थे उनमें छत्तीसगढ़ से विजय बघेल और राधेश्याम राठिया के
अलावे शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल,
बीवाई राघवेन्द्र, गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, भागीरथ
चौधरी (राजस्थान में प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में थे), जगन्नाथ
सरकार, जयंत कुमार रॉय शामिल हैं. बीजेपी ने इन सासंदों से
अब व्हीप के उल्लंघन के लिए शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.