कांकेर : जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही वैसे ही चुनावी माहौल भी गर्म होता जा रहा है। बीते दिनों कांकेर में भाजपा द्वारा पूरे शहर भर में एक विवादित पोस्टर चिपका दिया गया है, जिसे लेकर पूरे शहर में चुनावी माहौल काफी गर्म हो गई है। पोस्टर में कांग्रेस के वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी को एक कार्टून के रूप में पेश किया गया है। कांकेर शहर की चौक चौराहा व दीवारों पर एक पोस्टर चिपकाए गए है। इस पोस्टर को लेकर शहर में चुनावी माहौल गरमा गया है। पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे शहर भर में चिपकाया गया है। पोस्टर में कांग्रेस के वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी का एक कार्टून बनाया गया है और केबीसी के तर्ज में चार आप्शन दिए गए हैं, जहां अमिताभ बच्चन का फोटो शिशुपाल शोरी के कार्टून से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में विधायक शिशुपाल शोरी के खिलाफ लिखा गया है कि कांकेर की जनता आखिर विधायक से इतना क्यों परेशान है। पोस्टर को लेकर वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांकेर विधानसभा बीजेपी के घोषित प्रत्याशी आशाराम नेताम को कांकेर के वरिष्ठों बीजेपी नेताओं से पूछे बिना उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है। उनके गांव के लोग ही उन्हें नहीं जानते हैं, इसीलिए ओछी राजनीति कर रहे हैं।