October 08, 2024


डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा “निर्धारित समय में छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त”

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में नक्सलवाद को लेकर अहम बैठक ले रहे हैं. सीएम साय भी वहां छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नक्सल एन्काउंटर की जानकारी साझा करने पहुंचे हैं. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार बनने के बाद आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ हमने रणनीतिक ढंग से काम किया, जिससे आज प्रदेश में इस पर नियंत्रण आया है. केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल प्रभावित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जो लक्ष्य निर्धारित हुआ है, उसी निर्धारित समय में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा|

वहीं महाराष्ट्र, झारखंड राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जहां पार्टी कहती है, भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता वहां काम करते हैं. छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने उड़ीसा में काम किया हमारी सरकार बनी, महाराष्ट्र और झारखंड में भी कार्यकर्ता काम पर लग गए हैं, इससे भाजपा को ताकत मिलेगी. राज्यों में सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता योगदान देंगे|


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives