November 12, 2024


सीएम विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरूण साव ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ रोड किया शो

रायपुर : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा का मेगा रोड शो, सीएम विष्णु देव साय हुए शामिल रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर अब थम चुका है. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रचार युद्ध में खूब जोर आजमाइश हुई. प्रचार के अंतिम दिन रायपुर में बीजेपी का रोड शो हुआ. इस रोड शो की कमान सीएम विष्णु देव साय ने संभाली है. जीत के लिए दोनों ही पार्टी आश्वस्त नजर आ रही है.दोनों दलों के अपने -अपने दावे है.

रोड शो में सीएम साय के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस, रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता भी इस रोड शो में शामिल हुए. बीजेपी की तरफ से रायपुर दक्षिण सीट के पूरे क्षेत्र को इस रोड शो के जरिए कवर किया गया. जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा.

जानिए कैसा है रायपुर दक्षिण समीकरण?

रायपुर दक्षिण विधानसभा में जातिगत समीकरण की बात करें तो इस सीट पर 10% एससी मतदाता है, वही एसटी मतदाता 4 प्रतिशत है. यदि ओबीसी मतदाताओं की बात की जाए तो 53% ओबीसी मतदाता रायपुर दक्षिण में है. जिसमें साहू समाज के 16%, यादव समाज के 6% और कुर्मी समाज के 6% मतदाता शामिल है. सामान्य वर्ग से 16% मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में है. जिसमें 5% ब्राह्मण और 4% वैश्य शामिल है. अल्पसंख्यक मतदाताओं की बात की जाए तो वे 17% है इसमें से 10% मुस्लिम मतदाता शामिल है.

कांग्रेस-बीजेपी दोनों कर रहे जीत का दावा

रायपुर दक्षिण से कांग्रेस ने हर विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बदला है, लेकिन बीजेपी ने हर बार बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया. बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने साल 1998 में कांग्रेस के पारस चोपड़ा को 13218 वोटो से हराया. साल 2003 के चुनाव में कांग्रेस के गजराज पगारिया को 25974 वोटो से हराया. साल 2008 में कांग्रेस के योगेश तिवारी को 24941 वोटो से हराया.बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने अपना विजय रथ जारी रखते हुए साल 2013 के चुनाव में कांग्रेस की डॉ. किरणमयी नायक को 34799 वोटो से मात दिए. साल 2018 में कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल को 17496 वोटो से हराया और साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकॉर्ड 67719 मतों से हराकर विजयी हुए. वहीं बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रही है. दक्षिण की दंगल में जीत को लेकर दोनों पार्टियों के नेता दावे कर रहे हैं.

बहरहाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में 30 प्रत्याशी मैदान में है.मगर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच ही नजर आ रही है. दोनों पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाई है, लेकिन दक्षिण के दंगल में किसका होगा मंगल ये तो मतदाता तय करेंगे.


Archives

Advertisement











Trending News

Archives