रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होली से एक दिन पूर्व सोमवार को दोपहर 12.30 बजे अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे। चुनावी वर्ष के इस बजट से युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए उपहारों का पिटारा खुलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। यह उनका लगातार पांचवां बजट है। सरकार पहली बार ई-बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ेंगे। विधायक अपनी सीट पर टैबलेट या लैपटाप पर इसे देख पाएंगे। बजट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा- यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है, यह भरोसा है नवा छत्तीसगढ़ बनाने का। बजट में सबके अरमान, वर्तमान समेत भावी पीढ़ी का ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री का यह संदेश ट्वीटर पर टाप पर ट्रेंड करता रहा। इस तरह बढ़ा छत्त्तीसगढ़ का बजट छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने वर्ष 2001 में पहला बजट साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का पेश किया था, जो अनुपूरक को मिलाकर पांच हजार 705 करोड़ रुपये का हुआ। वर्ष 2014-15 में बजट का आकार पहली बार 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा। अनुपूरक को मिलाकर इसका कुल आकार 54 हजार 710 करोड़ रुपये हुआ। वर्ष 2018 में डा. रमन सिंह ने जब अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश किया, तब इसका आकार 83 हजार 179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2019 में अपना पहला बजट 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का पेश किया। 2022-23 में इसका आकार एक लाख चार हजार करोड़ रुपये हो चुका है। विधानसभा के एप पर मिलेगी यह जानकारी विधानसभा के मोबाइल एप पर बजट की संपूर्ण जानकारी रहेगी। प्रतिदिन की कार्यसूची, प्रश्नोत्त्तरी के साथ-साथ सभ की कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण रहेगा। विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन से जुड़ी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही बजट भाषण भी रहेगा। इस बार विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी टेबलेट से बजट पेश करेंगे। विधायकों को भी एप के माध्यम से बजट की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल पर छाया भरोसे का बजट CG Budget: आज पेश होने वाले राज्य बजट को छत्तीसगढ़ सरकार ने भरोसे का बजट कहा है। भरोसे का बजट टैगलाइन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इंटरनेट मीडिया टीम ने ट्वीटर व अन्य प्लेटफार्म पर डीपी और प्रोफाइल में जगह दी है। मंत्रियों ने भी बजट पेश होने के पहले भरोसे के बजट टैगलाइन को ट्वीटर अकाउंट में इस्तेमाल किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 6 मार्च को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। Watch Live ➡️Twitter - https://twitter.com/ChhattisgarhCMO ➡️Facebook - https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO ➡️YouTube - https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc