August 30, 2022


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कचान्दुर पहुंचकर स्व. श्रीमती भूषण साहू को दी श्रद्धांजलि

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचान्दुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्व.श्री ताराचंद साहू की धर्मपत्नी श्रीमती भूषण साहू को श्रद्धंाजलि दी। उन्होंने उनके छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बघेल ने स्वर्गीय श्रीमती साहू के परिजनों से भेंट की और अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने श्रीमती भूषण साहू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. श्री ताराचंद साहू को इस मुकाम पर पहुंचाने में स्व.श्रीमती भूषण साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives