March 15, 2023


बजट सत्र : भाजपा कार्यकर्ताओ पर ऍफ़आईआर को लेकर भड़के नेता प्रतिपक्ष, कहा “क्या प्रदेश में आपातकाल लागू है?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर के मामले को विपक्ष ने शून्यकाल के दौरान उठाया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में इमरजेंसी लागू है? छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं पर ऍफ़आईआर दर्ज किया जा रहा है। हम शासन तक प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है। जिला बदर की कार्रवाई कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही है, क्या हमारे कार्यकर्ता निगरानीशुदा बदमाश हैं? हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रकार की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। कुचलने की प्रवृत्ति सरकार को बंद करनी चाहिए। इस विषय पर ध्यानाकर्षण के माध्यम से चर्चा कराई जाए। शिवरतन के बयान पर बवाल विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का प्रयास करेंगे तो विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रहेंगे। शिवरतन के इस बयान पर सदन में बवाल मच गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives