नई
दिल्ली : थैंक
यू फॉर कमिंग एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi
Pednekar) के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है।
दरअसल, एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई है और वह अस्पताल में
भर्ती हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
उन्होंने बताया है कि उन्हें डेंगू हो गया है।
भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू
देशभर में इन दिनों डेंगू के मामले
लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी इसका शिकार हो गई हैं।
भूमि ने बुधवार
सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है,
जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8
दिन का जबरदस्त टॉर्चर किया, लेकिन आज जब मैं
उठी तो मुझे 'वाऊ' जैसा फील हुआ और
मुझे इस खुशी में एक सेल्फी लेनी पड़ी।
भूमि ने की लोगों से सावधान रहने की
अपील
भूमि ने अपने इस पोस्ट में अपने फैंस
से डेंगू से सावधान रहने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा है,
दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन
मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे है। इस समय मच्छर भगाने वाली
दवाएं बहुत जरूरी हैं और अपनी इम्यूनिटी का भी पूरा ख्याल रखें। मेरे जानने वाले
बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। एक इनविजिबल वायरस ने हालत खराब कर दी
है। मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मेरे डॉक्टरों को थैंक्यू,
@hindjahospital @bajankhusrav #DrAgarwal नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत थैंक्यू।
भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्में
भूमि पेडनेकर के
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में नजर
आई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। इसके
अलावा उनकी दे लेडी किलर रिलीज हुई थी वो भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई।
एक्ट्रेस आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी, जिसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया
है।