March 17, 2023


विधानसभा : सदन में उठा प्रदेश में बेरोजगार और पंजीकृत बेरोजगारी का मुद्दा, विधायक छन्नी साहू ने अपने ही सरकार को घेरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को कांग्रेस विधायक छन्नी साहू, भाजपा के रजनीश, अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित प्रश्न सदन में रखे। उनके जवाबों का सवाल संबंधित विभागों के मंत्रियों ने दिए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोक झोंक हुई। भाजपा के सवालों पर कांग्रेस के बृहस्पति सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, भूपेश सरकार की हर योजना इनको लोचा ही लगती है। कांग्रेस विधायक छजन्नी साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टेडियम एवं खेल मैदान निर्माण के संदर्भ में जानकारी मांगी। उन्होंने सदन में पूछा कि जनवरी 2020 से फरवरी 2023 तक विभाग द्वारा कितने स्टेडियम और खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है। विधायक छन्नी साहू के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री उमेश पटेल ने सदन में बताया कि इस अवधि में क्षेत्र में विभाग द्वारा स्टेडियम और खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, विभाग की ओर से कोई स्टेडियम एवं खेल मैदान विधानसभा अंतर्गत नहीं है। इस पर विधायक छन्नी साहू ने आरोप लगाया कि, स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि योजना के तहत खेल किया गया है। साढ़े चार लाख राशि का आहरण किया गया है। विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा, पंचायत विभाग इसके लिए राशि जारी करता है, किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है, अगर आपके पास कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराई जाएगी। सदन में उठा प्रदेश में बेरोजगार और पंजीकृत बेरोजगारी का मुद्दा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सदन में प्रदेश में बेरोजगार और पंजीकृत बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उनके सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बेरोजगारी सर्वे की बात हो या जनगणना की बात हो, भारत सरकार द्वारा सर्वे अगर करती तो हमको हेडकाउंट की जरूरत पड़ती क्या? इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में तीखी नोकझोंक हुई। प्रतिपक्ष नेता नारायण चंदेल ने कहा, जिस प्रकार से जवाब आ रहा है, भारत सरकार कहां से आ गया, बहुत गंभीर प्रश्न है। आपके पास रोजगार पंजीयन कार्यालय का आंकड़ा है। प्रश्न के जवाब को घुमाकर उत्तर दिया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने बहिर्गमन किया। विधायक रजनीश ने पूछा- पैसे कैसे खर्च करेंगे मितान क्लब भाजपा के रजनीश ने पूछा कि राजीव मितान क्लब में कितने क्लबों का गठन किया गया है, वो पैसे का उपयोग कैसे कर सकते हैं। उनके सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, राजीव मितान की मुख्य संस्था का पंजीयन किया गया है, इसके अध्यक्ष और सचिव है, जो इसके पैसे को खर्च करते हैं। क्लब को अभी तक प्रथम किश्त ही प्राप्त हुई है। हर साल इसका ऑडिट होगा। पूरक प्रश्न में कौशिक ने कहा, इसमें पूरी तरह से लोचा है। मामले पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। इस पर कांग्रेस के बृहस्पति सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश सरकार की हर योजना इनको लोचा ही लगती है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives