October 07, 2024


नक्सलवाद पर एक्शन : डॉ. रमन ने सफलता पर जवानों को दी बधाई, बोले-जल्द समाप्त होगा नक्सलवाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने डोंगरगढ़ जा रहे दर्शनार्थियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 31 माओवादियों के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि, इच्छा शक्ति हो तो सब हो सकता है, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को समाप्त करना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति है। जवानों को बहादुरी के लिए बहुत-बहुत बधाई और जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होगा। लगातार इस तरीके की कार्रवाई से पुलिस का मनोबल बढ़ा है। 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जवानों को बधाई देते हुए कहा था कि, नक्सलवाद खत्म करने पुल हमने तैयार किया है। उनके इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, भूपेश सरकार ने 5 साल तक कुछ नहीं किया और नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जवानों के खून पसीने से यह पुल बना है और उन्हीं की शहादत से सड़कें बनी है। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives