March 18, 2025


आपसी रंजिश को लेकर युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

धमतरी। आपसी रंजिश को लेकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम ने तत्काल गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार प्रार्थी तरूण साहू अपने घर पर बैठा था उसी समय भटगांव चौक धमतरी का निवासी शैलेन्द्र साहू ने फोन कर बताया की तुम्हारे छोटे भाई टिकेश्वर साहू को इन्द्रजीत साहू ने अपने पास रखे चाकू से कई जगह मारकर चोट पहुँचाकर घायल कर दिया है,तभी प्रार्थी तुरंत भटगांव चौक धमतरी पहुँचकर देखा तो प्रार्थी के भाई के गर्दन, छाती, पीठ, पैर, हाथ एवं अन्य जगहो में चाकू के मारने का निशान था। जिससे खुन बह रहा था जिसे ईलाज के लिए आस पास के लोगो के सहयोग से श्रीराम अस्पताल धमतरी ले गये जहाँ पर डॉक्टर द्वारा टिकेश्वर साहू की मृत्यु होना बताया।

बड़े भाई तरूण साहू ने बताया की दिनाँक 15.03.25 को शाम को मेरा छोटा भाई टिकेश्वर साहू अपने दोस्तो के साथ होली खेलकर जीत्तू पान ठेला के पास पहुँचा था उसी इन्द्रजीत साहू बीच रास्ते में मोटर सायकल को रोककर टिकेश्वर साहू को माँ,बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया था कि उसी बात को लेकर 16.03.25 को इन्द्रजीत साहू द्वारा भटगांव चौक गोकुलपुर धमतरी के पास लड़ाई झगड़ा कर टिकेश्वर को जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से मेरे भाई के शरीर के गर्दन, छाती, पीठ, पैर, हाथ एवं अन्य कई जगहो में प्राणघातक हमला कर हत्या किया है की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मृतक टिकेश्वर साहू के शव का शव पंचनामा एवं पी०एम० कराने रवाना किया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी तरूण साहू एवं गवाहों से पूछताछ कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा बताये गये स्थान पर प्रयुक्त चाकु, मोबाईल एवं पहने कपड़े को गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना सिटी कोतवाली क्र०69/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी इन्द्रजीत साहू को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives