March 21, 2023


विधानसभा : शून्यकाल में विपक्ष ने लाया चावल घोटाले पर स्थगन, विपक्ष ने लगाए चावल चोर के नारे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल में विपक्ष ने चावल घोटाले पर स्थगन लाया। शून्य काल के दौरान सदन में प्रदेश की राशन दुकानों में चावल घोटाले का मामला विपक्ष ने जोर शोर से उठाया। मंत्री के दिए जवाब पर विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने चावल चोर के नारे लगाए, जिस पर सदन की कार्यवाही 5 मिनट तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा- प्रदेश की राशन दुकानों में 40 फीसदी की गड़बड़ी पाई गई है। 149 करोड़ में 4 करोड़ की वसूली की गई, 600 करोड़ का घोटाला हुआ है। पूर्व मंत्रीबृजमोहन अग्रवाल ने कहा- पूरे हिंदुस्तान में ऐसा कहीं नहीं हुआ। चावल, नमक, गुड़ का कोई हिसाब पोर्टल में नहीं है। इनका हिसाब किया जाए तो ये घोटाला एक हजार करोड़ का होता है। राशन दुकानों को घोटाला किसने करने दिया, क्या सरकार की संलिप्तता इसमें है। अब शक्कर, नमक, अनाज छीन रही सरकार : चंद्राकर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ की पीडीएस प्रणाली पूरे देश में प्रसिद्ध था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। अजय चंद्राकर ने कहा, सरकार दो तरह से काम कर रही है, जो स्टॉक बच रहा है, उसे कैरी फॉरवर्ड नहीं किया जा रहा। मकान के बाद गरीबों का शक्कर, नमक, अनाज छीनने का काम किया। विधायक रंजना साहू ने कहा, पीडीएस का राशन कांग्रेसियों के घर जा रहा विधायक रंजना साहू ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली कांग्रेस के लिए बनाई गई है। शक्कर, नमक, अनाज, गुड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जा रहा है। उच्च स्तर पर कालाबाजारी की जा रही है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। इस पर स्थगन स्वीकार कर चर्चा कराई जाए। धरमलाल कौशिक ने कहा- भाजपा के कार्यकाल में पीडीएस प्रणाली पारदर्शी थी, कांग्रेस सरकार ने अब हिसाब किताब पोर्टल से हटा दिया। इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए। मंत्री भगत बोले - घोटाले की जांच 24 मार्च तक पूरी करा लेंगे मंत्री भगत ने कहा- चावल घोटाले के आरोपों की जांच 24 मार्च तक पूरी करा लेंगे। सदन खत्म हो जाएगा तब जांच होगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- ये प्लानिंग के तहत तारीख की घोषणा की गई, गरीबों के अनाज, शक्कर, गुड़ में अफरातफरी की गई। इस पर चर्चा कराई जाए। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- ये सही नहीं है कि 2018 से पीडीएस सिस्टम को ग्रहण लग गया है। ई पॉज मशीन, बायोमेट्रिक से राशन दिया जा रहा है। बचत स्टॉक को लेकर सरकार गंभीर है। कुछ दुकानों में बचत स्टॉक में गड़बड़ी की गई। सरकार ने 43 राशन दुकानों पर ऍफ़आईआर दर्ज की है। सभी प्रकार की अनियमितता को रोकने सरकार सजग है। स्थगन को अस्वीकार करने पर विपक्ष ने मचाया हंगामा विभागीय मंत्री का जवाब आने के बाद आसंदी ने विपक्ष के स्थगन को अस्वीकार किया और सदन में हंगामा मचाया। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने चावल चोर के नारे लगाए, जिस 'पर सदन की कार्यवाही 5 मिनट तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives